फतेहगंज पूर्वी में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारों से गूंजा नगर

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी कस्बे में युवाओं ने मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा स्टेशन रोड से शुरू होकर मेन मार्केट, सर्राफा बाजार, साहूकारा मोहल्ला, उत्तमगंज मोहल्ला, नेशनल हाईवे, नई कॉलोनी समेत समूचे नगर में भ्रमण कर विद्या राइस मिल पहुंचकर संपन्न हुई।

तिरंगा यात्रा के साथ चल रहे लोगों ने भारत माता की जय, वीर सपूत अमर रहें, वंदे मातरम आदि के नारे लगाए, नगर गूंज उठा। इसमें लोग देश भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। तिरंगा यात्रा का आयोजन समाजसेवी प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। वहीं, तिरंगा यात्रा का अनुज मिश्रा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तिरंगा यात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह के निर्देश निकाली गई।

इसमें भाजयुमो अध्यक्ष राजू उपाध्याय, पवन राज मिश्रा, रवि मिश्रा, ऋषभ मिश्रा, सुधीर सिंह, यशपाल सिंह रामू, पंकज अग्रवाल, ओमवीर गुर्जर, अतुल मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, शिवांग मिश्रा, विशाल गुप्ता, पवन प्रजापति, संजीव गुप्ता, गया सिंह, शेखर सिंह, रामगोपाल यादव, शंकर मौर्य, रावी कुमार, अभिषेक शर्मा आदि शामिल रहे।

इनके अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण, एसआई सुनील चौधरी, आकाश ठाकुर पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। अगली तिरंगा यात्रा नगर के संजीत मिश्रा उर्फ विट्टू की नेतृत्व में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकाली जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!