हर घर तिरंगा अभियान में छात्राओं का उत्साह, बरेली की सड़कों पर गूंजे देशभक्ति के नारे

SHARE:

बरेली। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई यह रैली विकास भवन होते हुए कंपनी गार्डन तक पहुंची।

प्राचार्य प्रो. संध्या रानी शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नोडल अधिकारी प्रो. दीपा अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस रैली में विभिन्न संकायों की सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। पूरे मार्ग में “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय”, “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा”, “झंडा ऊंचा रहे हमारा” और “मेरी जान तिरंगा है” जैसे जोशीले नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिमशिखा यादव ने किया। इस मौके पर प्रो. मनीषा राव, प्रो. संध्या सक्सेना, डॉ. अनुभूति, डॉ. फोजिया खान, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. निशा वर्मा और प्रयोगशाला सहायक श्री गजेंद्र पाल ने भी तिरंगा लेकर रैली में सहभागिता की।

पूरे आयोजन का नेतृत्व और संरक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संध्या रानी शाक्य ने किया, जिनके मार्गदर्शन में रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!