चेन्नई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकट से हराया , राहुल -कोहली बने जीत के नायक ,

SHARE:

चेन्नई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक उतार चढ़ाब वाले मैच में 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 199 रन बनाए। वही भारतीय टीम ने संभलते खेलते हुए 41.2 ओवर में 6 विकट रहते हुए यह जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से केएल राहुल ने 97 रन की शानदार पारी खेली तो वही विराट कोहली ने भी बैट से शानदार प्रदर्शन किया।

 

 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए । सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 41 रन बनाए बाकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को अपना जाल में फांस रखा था।

 

 

कोहली और विराट ने जमाया रंग

मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली से सभी भारतीयों को काफी उम्मीदें थी। वह आज उस पर खरा उतरे । जब 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला तो वह भारत को जीत के द्वार तक ले गए। विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की । विराट के आउट होने के बाद केएल राहुल का साथ देने के लिए ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या आए । पांड्या ने 8 गेदों में 11 रन की पारी खेलकर भारत की जीत को पक्का कर दिया। बुमराह ने भी 20 रनों का शानदार योगदान दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!