बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक अधिकारी के खिलाफ बिशारतगंज थाने पर मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारी पर आरोप है कि वह अपने काम में लापरवाही बरत रहे थे इस बात को चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था इसके बाद अधिकारी पार डीएम ने कार्रवाई का चाबुक चलाया। जानकारी के मुताबिक उप दुग्धशाला विकास अधिकारी विवेक वर्मा को एक उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया था। उन्हें तीन बार अलग-अलग दिन प्रशिक्षण दिलाया गया,इसके बावजूद उनके द्वारा लापरवाही बरती गई। किसी भी निर्देश और प्रशिक्षण को गंभीरता से नहीं लिया।
तीन बार ट्रेनिंग देने के बावजूद इनके लापरवाह रवैया अपनाया साथ ही ट्रेनिंग में रुचि नहीं लेने, ट्रेनिंग के दौरान अपने मोबाइल में सोशल मीडिया, व्हाट्सएप में व्यस्त रहने के कारण अपने कार्यों को नहीं सीख सके। कोई शिकायत आती है तो यह न तो मौके पर जाकर निस्तारण कर पाते हैं और न ही एप पर रिपोर्ट दर्ज कर पाते हैं।बताया यह भी जा रहा है कि विवेक वर्मा प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल पर अन्य कार्यों में व्यस्त रहते पाए गए और सवाल-जवाब पूछे जाने पर किसी प्रकार का कोई उत्तर नहीं दे सके। निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवहेलना, लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी बरेली के निर्देश पर एफएसटी मजिस्ट्रेट विवेक वर्मा के खिलाफ थाना बिशारतगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
चुनाव के दौरान एफएसटी -एसएसटी की शिकायतों करेगा समाधान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बरेली में 84 उड़नदस्ता टीम (F.S.T.) एवं 84 स्थायी निगरानी टीम (S.S.T.) को क्षेत्रवार आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। आयोग द्वारा विकसित cVIGIL ऐप पर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित शिकायत कर सकता है। ऐप पर प्राप्त ऐसी शिकायतों एवं समस्याओं का उड़नदस्ता टीम (F.S.T.) द्वारा मौक़े का जाकर कर त्वरित रूप से समाधान कराना होता है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 29




