भोजीपुरा में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया

SHARE:

भोजीपुरा।

इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने इस मामले में ससुराल पर दहेज में कार न देने के लिए मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, मृतका लक्ष्मी की शादी 26 अप्रैल 2024 को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मवई निवासी पुष्पेन्द्र के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में लगभग 1 लाख रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन शादी के बाद भी ससुराल वालों ने दहेज में कार और अन्य सामान की मांग शुरू कर दी।

मृतका ने अपने पिता और भाई को बताया कि ससुराल वाले कार की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह लक्ष्मी ने अपने पिता भगवान दास को फोन किया और मारपीट की सूचना दी। पिता लक्ष्मी के ससुराल गांव मवई पहुंचे और उसे समझा-बुझाकर वापस आ गए।

इसके बाद लगभग सुबह 11 बजे मृतका के भाई राजपाल को बहनोई पुष्पेन्द्र ने फोन कर बताया कि लक्ष्मी का शव मिल गया है। राजपाल अपने पिता और परिजनों के साथ ससुराल पहुंचे तो लक्ष्मी का शव जमीन पर पड़ा था और ससुराल वाले फरार हो चुके थे।

इस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक टीपी सिंह अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के पति पुष्पेन्द्र और चार अन्य ससुराल वालों के खिलाफ धारा 304B (दहेज हत्या) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

मायके वालों ने आरोप लगाया कि शादी के समय खर्च के बावजूद ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते रहे और मारपीट करने पर लक्ष्मी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!