बरेली की सुपर मॉम्स एमपी में हुई डांस एवं सिंगिंग प्रतियोगिता में मचाया धमाल , जीते सिल्वर के साथ अन्य मेडल भी ,

SHARE:

बरेली।  डांस स्टुडियो की निर्देशक मनदीप कौर ने   सिल्वर मेडल  हासिल करने के साथ अन्य मॉम्स ने  भी अपनी  प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । बरेली डांस स्टुडियो की निर्देशक और डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन भारत बरेली यूनिट की अध्यक्ष  मनदीप कौर ने बताया की खंडवा मध्य प्रदेश मे 6 व 7 को राष्ट्रीय सिंगिंग व डांसिंग स्पोर्टस चैंपियनशिप 2023 कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बरेली डांस स्टुडियो की मॉम्स नीतू , हिंतोई ने  सिल्वर मेडल  हासिल किया । वही  मनदीप कौर ने  सुपर मॉम कैटेगरी में  सिल्वर मेडल हासिल किया । इस प्रतियोगिता में गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, प्रतियोगिता में भारत के चयनित लगभग 200 से अधिक लोगों ने डांस और सिंगिंग मे अपना प्रदर्शन किया बेहतरीन विजेता  खिलाड़ियों का चयन नेपाल व भूटान में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
साथ ही श्रीलंका मे आयोजित होने वाले साउथ एशियन कप 2024 म्यूजिक व डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भारत का ब्लेजर व स्टिकर देकर सम्मान दिया गया। यह सम्मान आशीष मिश्रा को श्री लंका के लिए दिया गया ।आशीष मिश्रा डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन भारत बरेली यूनिट के सेक्रेटरी और बरेली डांस स्टुडियो के कोरियोग्राफर है। इस प्रतोगिता मे प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया। सिल्वर मेडल पाने वाले सभी लोगों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!