बरेली (bareilly news) के आंवला में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अलीगंज अड्डे पर आईओसी का टैंकर पेट्रोल उतार कर वापस आ रहा था तभी तभी वेल्डिंग करने के लिए रुका और वेल्डिंग करा रहा था तभी अचानक टैंकर की बॉडी तेज आवाज से फट गई। और देखते देखते घटना में ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह और एसडीएम एन राम भी पुलिस बल के साथ पहुंचे । इसके बाद गणेश निवासी सारीपुर और ओमपाल निवासी सैदपुर थाना बिथरी चैनपुर के चालक परिचालक दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौकेआंवला में अलीगंज अड्डे पर आईओसी का टैंकर की वेल्डिंग कराते समय बॉडी फट गई, चालक परिचालक घायल वेल्डर मौके से फरार।
जानकारी के मुताबिक आंवला में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अलीगंज अड्डे पर आईओसी का टैंकर पेट्रोल उतार कर वापस आ रहा था तभी तभी वेल्डिंग करने के लिए रुका और वेल्डिंग करा रहा था तभी अचानक टैंकर की बॉडी तेज आवाज से फट गई। और देखते देखते घटना में ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह और एसडीएम एन राम भी पुलिस बल के साथ पहुंचे । इसके बाद गणेश निवासी सारीपुर और ओमपाल निवासी सैदपुर थाना बिथरी चैनपुर के चालक परिचालक दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और टैंकर पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर चालक वेल्डिंग कराने रुका था । बैल्डिंग करते समय टैंकर में गैस बन गई और तेज आवाज के साथ बॉडी फट गई। इतनी तेज आवाज हुई कि आसपास के लोगों को समझने में भी समय लगा। वहीं मौका पाते डर के चलते टैंकर को बेल्ड करने वाला वेल्डर भी भाग गया।
एसडीएम एन राम ने तत्काल इंस्पेक्टर को टैंकर पूरे नगर में भीड़ भाड़ इलाकों में खड़े न होने देने को निर्देशित किया है और बताया सभी बैल्डरों को नोटिस जारी किए जाएंगे। घटना स्थल पर पहुंचे आईओसी के सेकंड मैनेजर विपिन ने बताया टैंकर चालक ने डिपो से कोई भी अप्रूवल नहीं लिया था। उनके साथ डिपो के सेफ्टी ऑफिसर राहुल सिंह और बंटी चौहान भी पहुंचे और तत्काल टैंकर को हाइड्रा से ले जाया गया। गनीमत रही क्षेत्र में बड़ा हादसा नहीं हुआ और टैंकर खाली था। पर पहुंची और टैंकर पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर चालक वेल्डिंग कराने रुका था । बैल्डिंग करते समय टैंकर में गैस बन गई और तेज आवाज के साथ बॉडी फट गई। इतनी तेज आवाज हुई कि आसपास के लोगों को समझने में भी समय लगा। वहीं मौका पाते डर के चलते टैंकर को बेल्ड करने वाला वेल्डर भी भाग गया। एसडीएम एन राम ने तत्काल इंस्पेक्टर को टैंकर पूरे नगर में भीड़ भाड़ इलाकों में खड़े न होने देने को निर्देशित किया है और बताया सभी बैल्डरों को नोटिस जारी किए जाएंगे। घटना स्थल पर पहुंचे आईओसी के सेकंड मैनेजर विपिन ने बताया टैंकर चालक ने डिपो से कोई भी अप्रूवल नहीं लिया था। उनके साथ डिपो के सेफ्टी ऑफिसर राहुल सिंह और बंटी चौहान भी पहुंचे और तत्काल टैंकर को हाइड्रा से ले जाया गया। गनीमत रही क्षेत्र में बड़ा हादसा नहीं हुआ और टैंकर खाली था।
