आंवला में मोहर्रम का मेंहदी का जुलूस निकाला गया, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा

SHARE:

 

आंवला। नगर में मोहल्ला फूटा दरवाजा घास मण्डी स्थित इमाम बाड़े से हजरत कासिम की शहादत को याद करते हुए मेंहदी का जुलूस निकाला गया। जुलूस मे या हुसैन या हुसैन की सदायें गूंज रही थी जुलूस रात में अपने पुराने रास्तों पर निकाला गया व रात में मातमी गश्त के बाद जुलूस में बडी सख्या में लोग शामिल हुये। जगह जगह जुलूस का इस्तकबाल किया गया। अधिकतर लोगों ने लंगर भी किया व सबील लगाकर शर्बत पिलाया।

 

 

इस दौरान ढोल ताशों की मातमी धुने बज रही थी शाम लगभग छः बजे घास मण्डी में फूटा दरवाजा व घेर मोहम्मद खा की मेंहदी से मेल हुआ। जिसमें सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे।इस दौरान शब्बू खां, मोबिन खा, सागर अली, लाडले तथा मोहल्ले के युवा साथी फैज़ खान, चांद बाबू, उमैर खान, अरशान खान तथा फरदीन खान मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!