आंवला। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए ऑनलाइन उपस्थिति के लिए शिक्षकों ने यह कहकर नकार दिया है कि पहले हमारी जायज मांगे हैं उन्हें मान ली जाए उसके बाद हम ऑनलाइन उपस्थिति देंगे जिसके लिए शिक्षकों की मांग है कि उन्हें 15 सीएल 15 हाफ डे लीव 30 ई एल, कैशलेस चिकित्सा बिना प्रीमियम की मुहैया कराई है। प्रदेश के सभी शिक्षक संगठन अब एक बैनर तले आकर इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। जिसमें शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक संयुक्त मोर्चा संघ के नाम से इसका नेतृत्व कर रहे हैं।
रामनगर ब्लॉक से शिक्षक नेता सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर जगदीश कुमार को ब्लॉक के सभी 37 संकुल शिक्षकों ने इस्तीफा सौंपा, और कल होने वाली संकुल मीटिंग का भी विरोध कर दिया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हम विरोध दर्ज करते रहेंगे।इस मौके पर गणेश पाल ,रामकिशन मौर्य, कुमुद यादव त्रिभुवन सिंह, सर्वेश शर्मा,पवन दिवाकर,धर्मेंद्र वर्मा, मोहित गंगवार, पूर्णाप्रकाश,मोहित कुमार, देवरिषि वर्मा,भानु प्रताप, भूपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
