सियार ने किया दूसरे दिन फिर  हमला कर ग्रामीण युवको के मुंह हाथ नोंचे,मचा हड़कंप

SHARE:

बहेड़ी। सिर कटे (सियार )ने दूसरे दिन भी हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया। एक दिन पूर्व इसी सियार ने दो महिलाओं और एक युवक को घायल कर दिया था जिसने एक महिला की दशा चिंताजनक बनी हुई है।घटना शनिवार की सुबह साढ़े 6 बजे की है। जहां जसाई नागर गौंटिया निवासी दो दोस्त श्यामाचरण पुत्र केवल राम और दिनेश पुत्र पप्पू गांव से मिली हुई नदी किनारे बैठे हुए बातें कर रहे थे इसी बीच अचानक सिर कटे सियार ने दोनो पर हमला कर दिया। श्यामाचरण का हाथ नोच लिया और दिनेश के चेहरा नोच डाला।
अचानक हुए हमले से दोनो बुरी तरह चीखने लगे उनकी चीख सुनकर
ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और लाठी डंडे लेकर सियार का पीछा किया लेकिन वह उनकी आंखों से ओझल होकर कही  छिप गया। सियार के हमले से गांव में शोर मच गया और ग्रामीण दोनों घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की छुट्टी कर दी। शुक्रवार को इसी सियार ने इसी गांव जसाईनागर ने दो वृद्ध महिलाओं महारानी व श्यामकली और एक युवक सचिन पर हमला कर घायल कर दिया था। सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम शुक्रवार से ही मौके पर डेरा डाले हुए है। टीम के लोग ग्रामीणों से बाहर अकेले न निकलने की अपील कर रहे है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!