दरोगा ने यातायात नियम तोड़ा तो एसपी ट्रैफिक ने काटा 13 हजार का चालान

SHARE:

बरेली । शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के लिए जी जान से लगे एसपी ट्रैफिक ने अपनी ही विभाग के एक दरोगा का 13 हजार रुपये का चालान करके यह संदेश दे दिया है , कोई भी यातायात के नियम तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी । दरअसल एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने वाहन चेकिंग के दौरान रास्ते से गुजर रही ब्लैक फिल्म वाली कार को रोका तब  पता चला कि कार सवार जिले में ही  दरोगा के पद पर है। और खुद ही कानून को तोड़ रहे है।
इसके बाद एसपी ट्रैफिक ने दरोगा जी के हाथ में 13 हजार का चालान थमा दिया साथ में यह भी हिदायत दे दी अगर आगे से नियम नहीं माने तो इससे ज्यादा का भी चालान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां चौपला चौराहा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कैंट थाने के एक दरोगा की कार गुजरी। एसपी ने कार को रुकवा लिया और ब्लैक फिल्म लगाने का कारण पूछा तो दरोगा कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद दरोगा जी अपने अधिकारी के सामने कोई सवाल नहीं कर सके और एक पल ने दरोगा जी का नियम तोड़ने के आरोप में 13 हजार चालान हो गया जिसे अब दरोगा जी को भरना होगा।
हालांकि दरोगा जी  एसपी यातायात से माफी मांगने लगा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और चालान काट दिया। चालान के बाद एसपी यातायात ने दरोगा से अपने सामने ही ब्लैक फिल्म हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद  दरोगा ने कार से खुद ही  ब्लैक फिल्म हटाई। एसपी अकमल ने मीडिया को बताया  कि कार दरोगा थी , नियमों के  उल्लंघन के आरोप में   चालान काटा गया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!