Bareilly News: IBFA  के जनरल सेक्रेटरी बने हफिज  खान , सुहेब अंसारी को बनाया गया जिलाध्यक्ष ,

SHARE:

बरेली | शहर के मिनी बाईपास स्थित एआर जिम में इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के बैनर तले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया |   कार्यक्रम में  संगठन से जुड़े नए पुराने लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई वही यूपी के साथ उत्तराखंड में संगठन के विस्तार के लिए योजना भी बनाई गई | कार्यक्रम में  संगठन से जुड़े बरेली मंडल सहित उत्तराखंड से आये बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया |   IBFA , जिला बरेली की टीम की गठन और विस्तार की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चौहान द्वारा की गई |

Advertisement
राष्ट्रीय अध्यक्ष  नदीम खान  एवं राष्ट्रीय सचिव  आर.डी. तिवारी ने   यूपी टीम का स्वागत करते हुए  स्मृति चिन्ह देने के साथ माला पहनाकर किया | वही  IBFA Bareilly Distt टीम का गठन करते हुए  सुहेब अंसारी (अध्यक्ष), हफिज खान (जनरल सेक्रेटरी), गिरजेश मिश्रा (चेयरमेन), शवाब हुसैल (सेक्रेटरी) एवं रोहित तिवारी (कोषाध्यक्ष) को नियुक्त किया गया।

सम्मान समारोह मे आगामी बरेली मण्डल चैंपियनशिप के Sponsor IBFA पदाधिकारियो व मीडिया कर्मी को स्मृति चिन्ह एवं व माला पहना के सम्मान किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में विष्णु चौहान, आर.डी. तिवारी, नदीम खान, पंकज अग्रवाल, प्रवीण भारद्वाज, असिम अहमद, निशार पहलवान, सुनील भाटिया, राफे खान अनुराग शर्मा, हसमत, इब्राहिम, शेखर लाल गुप्ता, आलम सिद्धीकी, अरिफ खान, राहुल गुप्ता, राघवेन्द्र यादव, अनमोल सक्सेना, अदिल बेग, नाजीम खान रोहन भारद्वाज, आकाश यादव , बाबू भाई, नवजि खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में  इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के आयोजक  ने कार्यक्रम  में शामिल होने वाले सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार जताया |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!