शीशगढ़।ससुरालियो के उत्पीड़न की शिकार मायके में रह रही महिला से मायके में पति ने मारपीट कर चुनरी से गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया।माता पिता ने वमुश्किल बचाया।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्राम गिरधरपुर निवासी सुषमा पुत्री राम वहादुर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व थाना बहेड़ी के ग्राम टांडा मीरनगर निवासी जितेंद्र पुत्र विकट सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार हुई थी।शादी के कुछ समय बाद ही पति जितेंन्द्र,राजो,छत्रपाल व विकट सिंह ने बात बात पर घरेलू हिंसा शुरू कर दी थी।
पंद्रह दिन पूर्व ससुरालियो ने पीटकर घर से निकाल दिया।तब से मजबूरी में मायके में रह रही थी।कि 15 मार्च को अचानक पति मायके में आ धमका और आते ही विवाहिता से मारपीट कर गले में पड़ी चुनरी से गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया।
माता पिता ने वमुश्किल बेटी को बचाया। गले पर चुनरी से रगड़ का निशान बना हुआ है।विवाहिता ने भविष्य में अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की।शिकायत पर पुलिस ने पति जितेंद्र,राजो,छत्रपाल,व विकट सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
