पति ने मारपीट कर विवाहिता का गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश

SHARE:

शीशगढ़।ससुरालियो के उत्पीड़न की शिकार मायके में रह रही महिला से मायके में पति ने मारपीट कर चुनरी से गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया।माता पिता ने वमुश्किल बचाया।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Advertisement

 

ग्राम गिरधरपुर निवासी सुषमा पुत्री राम वहादुर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व थाना बहेड़ी के ग्राम टांडा मीरनगर निवासी जितेंद्र पुत्र विकट सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार हुई थी।शादी के कुछ समय बाद ही पति जितेंन्द्र,राजो,छत्रपाल व विकट सिंह ने बात बात पर घरेलू हिंसा शुरू कर दी थी।

 

पंद्रह दिन पूर्व ससुरालियो ने पीटकर घर से निकाल दिया।तब से मजबूरी में मायके में रह रही थी।कि 15 मार्च को अचानक पति मायके में आ धमका और आते ही विवाहिता से मारपीट कर गले में पड़ी चुनरी से गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया।

 

माता पिता ने वमुश्किल बेटी को बचाया। गले पर चुनरी से रगड़ का निशान बना हुआ है।विवाहिता ने भविष्य में अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की।शिकायत पर पुलिस ने पति जितेंद्र,राजो,छत्रपाल,व विकट सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!