मीरगंज। मीरगंज के नल चौराहे एक्सीडेंट जोन पर मंगलवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने खुलवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरेली की ओर से आ रहे बाइक सवार अचानक सड़क पर आए एक कुत्ते से टकरा गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान असंतुलित होकर गिरे बाइक सवार को पीछे से आ रही बस ने कुचल दिया, जिससे युवक रुद्र प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मेहनत से खुलवाया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 13