ज्येष्ठ पूर्णिमा पर तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण, देश-विदेश से धम्म अनुयायियों की उपस्थिति संभावित
बरेली के डेलापीर स्थित चन्द्र मणि बुद्ध विहार द्वारा एक ऐतिहासिक बौद्ध आयोजन की घोषणा की गई है। दरसल भारतीय बौद्ध धम्म दर्शन सार सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी के अनुसार आगामी 10 जून 2025, मंगलवार, ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर नवीन निर्मित बुद्ध विहार का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण परम पूज्य भदंत प्रज्ञारश्मि महास्थविर जी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। उनके साथ ही इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे धम्मदूत श्रद्धेय डॉ. गगन मालिक जी, जो एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ बौद्ध धर्म के प्रचारक और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। डॉ. गगन मालिक को विशेष रूप से टीवी सीरियल ‘बुद्ध’ में सिद्धार्थ गौतम के किरदार के लिए जाना जाता है, और उन्होंने अपने जीवन को बौद्ध धम्म के प्रचार में समर्पित कर दिया है।
कार्यक्रम में परम श्रद्धेय डॉ. एम. के. औतानी जी, जो संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार में सलाहकार पद पर कार्यरत हैं, की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। साथ ही उच्च कोटि के भिक्षु संघ, विद्वान उपासक-उपासिकाएं, समाज के गणमान्य नागरिक तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और अन्य बहुजन महापुरुषों के अनुयायी भी इस विशेष अवसर के साक्षी बनेंगे।
यह आयोजन केवल बरेली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश और विश्व के धम्म अनुयायियों के लिए एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित होगा। यह बुद्ध विहार अनावरण समारोह धम्म बंधुओं के लिए एक गौरवपूर्ण, भावनात्मक और आध्यात्मिक क्षण होगा।
कार्यक्रम आयोजकों ने सभी धम्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर अपने परिवार, मित्र, रिश्तेदार, पड़ोसी तथा सहयोगी संगठनों के साथ समय से पहुंचकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।
