बरेली। भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर में सोमवार, 30 जून 2025 को सुबह 9 बजे ग्यारहवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस भव्य अवसर पर भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और दीक्षांत भाषण देंगी।
समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद सभागार में किया जाएगा, जहां देशभर के पशु चिकित्सा विज्ञान के छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।
समारोह में कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति भी रहेगी, जिनमें शामिल हैं:
- श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश
- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
- शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री
- संतोष कुमार गंगवार, माननीय राज्यपाल, झारखंड
- भागीरथ चौधरी, माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री
इस विशेष अवसर की अध्यक्षता करेंगे डॉ. मांगी लाल जाट, सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, भाकृअनुप, नई दिल्ली।आईवीआरआई के निदेशक, कुलपति, प्रबन्ध मंडल एवं शैक्षणिक परिषद के सदस्यगण इस समारोह में सभी अतिथियों और आमंत्रितों का स्वागत करेंगे।आईवीआरआई प्रशासन ने सभी संबंधितों से समय पर पहुंचने की अपील की है।
