मीरगंज (बरेली): मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वंशिका गंगवार ने छात्राओं को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने मासिक धर्म, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य महिला संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की और छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज की अध्यक्षा प्रमिला गंगवार ने छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश पांडे और एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. शबाब मियां ने भी छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सही जानकारी प्राप्त करने की बात कही।इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक विपिन पांडे, लवप्रीत, मुनेन्द्र, संजना और ख्याली राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सत्र के अंत में छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान दिया। शिविर के अन्य सत्रों में सामाजिक जागरूकता और सेवा से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
