ज़ईम ने एफएमजीई टेस्ट पास करके गांव का नाम किया रोशन, जोखनपुर को एक और ए बी एस डाक्टर देने का मिला गौरव

SHARE:

शीशगढ़।बहेड़ी के नजदीकी गांव जोखनपुर निवासी ज़ईम ने पहले ही प्रयास में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम पास करके बड़ी कामयाबी हासिल की है।उन्होंने अपने गांव व इलाके का नाम रोशन कर दिया है। ज़ईम जोखनपुर गांव के ऐसे युवा है। जिन्होंने कठोर परिश्रम करके एम बीबीएस की डिग्री हासिल करके डाक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करके दिखाया है। ज़ईम की इस बड़ी कामयाबी से उनके परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।

Advertisement

 

 

बताते चलें कि बहेड़ी तहसील के गांव जोखनपुर निवासी डाक्टर
जफर के पुत्र ज़ईम ने क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी रसिया। से माह जुलाई 2024 में एम बी बी एस की परीक्षा पास की थी। विदेश से एम बी बी एस मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद भारत में एफ एम जी ई टेस्ट पास करना अनिवार्य होता है।टेस्ट पास करने के बाद ही डिग्री मिलती है। 12जनवरी को पूरे भारत में एक साथ एफ एम जी ई की परीक्षा आयोजित की गई थी।ज़ईम ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास करके पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।

 

पी जी करके स्पेशलिस्ट डाक्टर बनने का है सपना

पहले ही प्रयास में एफ एम जी ई की परीक्षा पास करने वाले डाक्टर ज़ईम के हौंसले बुलंद है।डाक्टर ज़ईम अभी से ही पी जी की तैयारी में जुट गए है । स्पेशलिस्ट डाक्टर बनकर मरीजों की सेवा करने का उनका सपना है। एक जुनून के साथ वह अपने मिशन में लगे हुए है। अपनी कामयाबी का श्रेय ज़ईम अपनी माता आरफा ,पिता डाक्टर जफर के अलावा अपने कालेज के स्टाफ को देते है। जिनके मार्गदर्शन में बेहतर तरीके से शिक्षा हासिल की है। डाक्टर ज़ईम के पिता डाक्टर जफर बी यू एम एस डिग्रीधारक है।गांव जोखनपुर में ही चिकित्सा कार्य कर जनता की सेवा कर रहे है ज़ईम के दादा मोहम्मद उमर
भी डाक्टर थे।

 

पिता का सपना किया साकार

ज़ईम ने एम बी बी एस डाक्टर बनकर अपने पिता के सपने को साकार किया है।पिता डाक्टर जफर का सपना था कि वह अपने बेटे को एम बी बी एस के बाद स्पेशलिस्ट डाक्टर बनाएंगे। अब ज़ईम स्पेशलिस्ट डाक्टर बनने के लिए अभी से ही पी जी की तैयारी में लग गए है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!