श्री रुद्र महायज्ञ को सफल बनाने को हनुमान चालीसा समिति ने किया जनसम्पर्क

SHARE:

शीशगढ़। आगामी 8 मई को रामलीला मैदान शीशगढ़ में शुरू होने बाले श्री रुद्र महायज्ञ को सफल बनाने के लिए श्री हनुमान चालीसा सेवा समिति एवं भक्तगणों के द्वारा गांव गांव जाकर लोगो से जनसपंर्क कर लोगों से श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा,ज्ञान यज्ञ प्रवचन सत्संग के भव्य आयोजन में पहुंचकर काशी से आए विद्वान यगाचार्य कथावाचक द्वारा शिवपुराण कथा का व्याख्यान सुन अपना मन शांत करें।

 

आयोजकों ने बताया कि यगशाला का निर्माण जारी है। जो 7 मई को पूरी तरह तैयार हो जाएगा और 8 मई को सुवह से महायज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा।इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण देवल,राजीव सिंह कठेरिया,प्रमोद देवल,रामप्रकाश गुप्ता,त्रिमल सिंह राठौर,जसवंत राठौर आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!