फतेहगंज पूर्वी : एक अर्ध विक्षिप्त महिला को किसी ने गर्भवती बना दिया। महिला के गर्भ में सात माह का भ्रूण है। महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। अर्ध विक्षिप्त गर्भवती महिला टिसुआ रेलवे स्टेशन पर इधर उधर घूमती हुई ,आज रेलवे लाइन किनारे बसे गांव शिवनगरा पहुंच गई तो महिला को इस अवस्था में देख ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की परंतु वह बहकी बहकी बातें कर रही थी। और अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी तो लोग समझ गए कि महिला विक्षिप्त है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव की स्वास्थ्य विभाग की आशा विमला देवी को दी तो विमला ने महिला से पूछताछ करनी चाही परंतु वह कुछ नहीं बता पाई।
विमला ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी तो दरोगा रविंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए जिन्होंने महिला से पूछताछ की जिसमें उन्होंने पाया कि महिला विक्षिप्त है। दरोगा महिला को महिला सिपाहियों के साथ थाने पर ले आए जहां से एसडीएम फरीदपुर के आदेश पर महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें महिला सात माह की गर्भवती पाई गई। मेडिकल परीक्षण के उपरांत एसडीएम के आदेश पर महिला को मानसिक अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि महिला आज किसी ट्रेन से उतरकर टिसुआ रेलवे स्टेशन से शिवनगरा गांव पहुंची थी। दरोगा रविंद्र सिंह ने बताया महिला पूछताछ में अपना नाम तथा पता ब गर्भवती होने का कारण भी नहीं बता पाई जिसके चलते महिला को मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4