देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मुस्तैद पुलिस-प्रशासन ने कडे कदम उठाए। कस्बा देवरनियां निवासी समाजवादी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव मोहसिन उद्धीन समेत भाकियू नेता चेयरमैन प्रत्याशी रहे मुस्तफा खां उर्फ लल्ला, जाबेद वारसी, हिस्ट्री शिटर मुन्ना अन्डेवाला समेत डेढ दर्जन लोगों को सीओ के निर्देश पर देवरनियां पुलिस ने सोमवार रात से ही थाने मे नजरबन्द रखा।
इन्हें मंगलवार मतदान खत्म होने से एक घंटा पूर्व पांच बजे छोडा गया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा के अनुसार इनसे चुनाव मे गडबडी की आशंका थी,जिसपर इन्हे नजरबन्द रखा गया। पांच बजे नजरबन्द रहे लोगों ने अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर वोट डाला।
सोमवार देवरनियां थाने मे हुई मीटिंग मे सीओ ने गडबडी न करने की ताकिद की थी, लेकिन सोमवार की रात पुलिस को नजरबन्द हुए लोगों से गडबडी की सूचना मिली,जिसपर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
