देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान के दौरान नगर पंचायत देवरनियां मे मुस्लिम मतदाताओं का रुझान कम रहा। जिससे सुबहा से ही ज्यादातर मतदान केन्द्र सुने पडे रहे।
Advertisement
कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल देवरनियां मे बने चार बूथों, डाक बंगले पर बना बूथ, राजकीय इन्टर कालेज और जूनियर हाईस्कूल मुंडिया जागीर मे बने बूथों पर मतदाताओं की कतार नहीं लगी थीं, जिससे यह मतदान केन्द्र सुने पडे नजर आये। मुस्लिम मतदाता दोपहर तक घरों से नहीं निकले,जबकि इससे उल्ट हिन्दू मतदाता मे उत्साह देखा गया। कयी लोगों के वोट ही नहीं होने पर वह वोट नहीं डाल सके।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। पुरे थाना क्षेत्र मे चुनाव शांतिपूर्ण रहा। देवरनियां प्राइमरी स्कूल बूथ पर भीड लगाए लोगों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 2