गौसिया को उसके पति ने नहीं दी थी आसान मौत , ताऊ ने हत्यारोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग

SHARE:

बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र के टांडा मोहल्ले में  बीते मंगलवार को एक पति ने अपनी पत्नी  हत्या कर दी थी ,जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था । पुलिस ने तेजी दिखाते हुए हत्यारोपी को अपनी हिरासत में ले लिया था।इस मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने हत्यारोपी पर बड़े आरोप लगाए है। परिजनों ने बताया कि महिला के पति शाहिद उर्फ भूरा ने अपनी पत्नी की हत्या करते समय उसके प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाने के साथ उसके जांघ को निशाना बनाते हुए  पैर की नसों को भी काट दिया था। और तब तक गौसिया को तड़पाया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। वह इस घटना से पहले भी महिला के साथ करंट लगाकर मारने की भी कोशिश कर चुका था।
तब भी मामला पुलिस तक गया पर शाहिद की पहुंच के चलते मामला ठंडे बस्ते चला गया। अगर इस पर पहले ही कार्रवाई हो जाती तो शाहिद अपराध करने की हिम्मत नहीं करता। पोस्टमार्टम दफ्तर पहुंचे गौसिया के ताऊ मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि दो साल पहले बहेड़ी के मोहल्ले  टांडा के रहने वाले शाहिद उर्फ भूरा सब्जी विक्रेता से शादी हुई थी। गौसिया के पिता ने शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक तीन लाख रुपये खर्च किये थे , पर शादी के बाद से पूरा परिवार 5 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था जिसके लिए उसे पूरा परिवार गौसिया  प्रताड़ित कर रहा था।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गौसिया को शाहिद ने करंट लगाकर मारने की कोशिश की थी तब भी पुलिस से मामले की शिकायत हुई थी। बीते दिन उसने गौसिया के प्राइवेट पार्ट के साथ पैरो की नस काटकर मार डाला । उन्होंने योगी सरकार हत्यारोपी शाहिद के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बाबा जी उन्हें जरूर न्याय दिलाएंगे। वही बहेड़ी पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर पति शाहिद उर्फ भूरा, जेठ ऐजाज, नंदोई तौफीक अहमद, सबीना, शब्बो, सीमा (नंद) दहेज के लिए प्रताड़ित करना, साढ़े तीन  लाख रुपए दहेज में मांगना, पति व नामजद लोगों द्वारा एक राय होकर हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!