गुजरात चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान आज , 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार लड़ रहे है चुनाव 

SHARE:

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के आज है. मतदान केंद्रो पर ईवीएम भेजी जा चुकी है. दूसरे चरण में कल 93 सीटों पर मतदान किया जाएगा. गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती के मुताबिक दूसरे चरण के मतदान में 61 राजनीतिक पार्टीयों के 833 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. इसमें कुल मतदाता 2,51,58,730 हैं जिसमें से पुरुष मतदाता 1,29,26,501 हैं, महिला मतदाता 1,22,31,335 हैं और अन्य मतदाता 894 हैं. मतदान के लिए 26,409 मतदान केंद्र हैं.

Advertisement

दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने मीडिया को आगे बताया कि हम इसमें 37,432 बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 36,157 और VVPAT 40,066 इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान कर्मचारियों की संख्या 1,13,325 हैं.

अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले पुलिस अधिकारियों ने बैठक की, DCP कोमल व्यास ने बताया, “10,000 से ज्यादा मेन पावर, लगभग 6,000 हॉम गार्ड, सेंट्रल फोर्स के 112 कंपनी यहां तैनात की गई हैं. संवेदनशील जगहों पर रूट मार्च, फ्लैग मार्च किया गया है.” वाहन चेकिंग भी की जा रही है. सभी लोग निष्पक्ष तरीके से मतदान कर पाएं इसके लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात की गई है.

वहीं आनंद के एसपी प्रवीण कुमार ने मतदान की तैयारियों को लेकर कहा कि हमारी गाड़ियों में GPS लगाया गया है जिसकी मॉनिटिरिंग की जाएगी है. 48 कंपनी आई हुई हैं, 2000 से ज़्यादा पुलिस बल, 2000 से ज़्यादा होम गार्ड और CAPF तैनात हैं. 113 संवेदनशील बूथ हैं जिसका ध्यान रखा जा रहा है अगर कोई बोगस वोटिंग करेगा उसे लेकर भी व्यवस्था की गई है

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!