बरेली में ताक़त का महासंग्राम! यूपी बेंच प्रेस चैंपियनशिप में पश्चिमी यूपी का दबदबा

SHARE:

बरेली। एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज से  दो दिन आयोजित  हों रही  उत्तर प्रदेश बेंच प्रेस चैंपियनशिप के पहले दिन ज़बरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुँचे लगभग 200 से 250 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पहले दिन के मुकाबलों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाई।

प्रतियोगिता में पावरलिफ्टिंग उत्तर प्रदेश के महासचिव अमित राय और उपाध्यक्ष मृदुला अग्रवाल प्रेक्षक के रूप में मौजूद रहीं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चैंपियनशिप का मुख्य आकर्षण आगरा के जूनियर वर्ल्ड चैंपियन हरदीप सिंह रहे, जिनके सशक्त प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

चैंपियनशिप का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी ने किया। इस मौके पर जगमोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर अतिथियों का बैज पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के करीब 35 प्रशिक्षित ऑफिशियल्स निर्णायक की भूमिका में तैनात रहे।

कार्यक्रम का संचालन सनी शर्मा ने किया। पहले दिन की प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी बरेली पावरलिफ्टिंग संघ के महासचिव प्रणय गंगवार ने साझा की।दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, वहीं दर्शकों में भी पावरलिफ्टिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिताबी मुकाबले और अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!