शीशगढ़।श्रावण मास के तीसरे सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुँचे काबड़ियों के जत्थो पर ग्रामीणो ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत कर फल,दूध,मिठाई का वितरण किया।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे कस्बे के काबड़ियों ने कस्बे के प्राचीन शिव मन्दिर की परिक्रमा कर शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया।वहीं बंजरिया गाँव में काबड़ियों के तीन जत्थो पर ग्रामीण ठाकुर पंकज सिंह,अर्जुन सिंह,मोहित ठाकुर,बिमल सिंह ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करने के बाद फल,दूध और मिठाई का बितरण किया।
इसके अलावा गाँव मानपुर, बल्ली, बूँची, शहपुरा,बीसलपुर,जाफरपुर आदि मंदिरों में भी श्रद्धांलुओं ने भगवान शिव को फल,फूल,दूध,बेल पत्ती व धतूरे का भोग लगाकर उपवास रखा।हर ओर बतावरण भक्ति मय नजर आया।सुरक्षा की दृस्टि से पुलिस भी मंदिरों पर तैनात रही।

Author: newsvoxindia
Post Views: 211