योगी सरकार के 8 साल होने पर वनमंत्री ने घर घर जाकर बताई सरकार की योजनाएं

SHARE:

बरेली । भारतीय जनता पार्टी द्वारा घर घर सम्पर्क अभियान के अंतर्गत हरमिलाप मंडल में मंडल अध्यक्ष राजीव कश्यप  के नेतृत्व में सम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमे वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ अरुण कुमार  ने शक्ति केंद्र 33 अ और 33 ब में घर घर सम्पर्क किया और सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विस्तार से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
और बताया कि  कहां  से इन योजनाओं का लाभ सभी को लेना चाहिए । प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन योजनाओं की जानकारी दें और सरकार की उपलब्धियां के बारे में विस्तार से बताएं जिसमे महानगर महामंत्री भाई प्रतेश पांडेय, महानगर मीडिया प्रभारी भाई बंटी ठाकुर, पार्षद डॉ बनबारी लाल,रोहली पांडेय , सुरेश कश्यप,प्रमोद राठौर, सुनील सक्सेना, निखिल कुमार निखिलेश पांडेय,दानवीर सिंह,विजेंद्र गंगवार,प्रेम शर्मा, डॉ शंकर लाल ,अभिषेख गुप्ता, दर्शन कथुरिया, अशोक राठौर, रतन माथुर,आदि कार्यकार्य उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!