मीरगंज। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के कुच्छा खुर्द स्थित सौ वर्ष पुराने नटवीर बाबा के धर्म स्थल को तोड़ने एवं मुकदमा दर्ज न होने से दलित समाज (गिहार)जाति के लोगों में काफ़ी रोष है। गिहार जाति के लोगों ने शनिवार को रैली निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया तथा आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न होने के कारण अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। क्षेत्र के कुच्छा खुर्द गांव के नजदीक गिहार जाति के मानने वाले लोगों का बाबा नट वीर का सौ वर्ष के भी पुराना धर्म स्थल है। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को गांव के कुछ लोगों द्वारा धार्मिक स्थल की जगह को अपनी बताते हुये धर्म स्थल पर तोड़फोड़ की थी जिससे गिहार समाज के लोग भड़क गये तथा उन्होंने मीरगंज पुलिस, एसडीएम एवं समाधान दिवस में शिकायत कर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को कहा लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज न होने के कारण गिहार जाति लें लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा और उन्होंने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शनिवार को अपनी रैली निकाली तथा मीरगंज पुलिस से मिले। पुलिस द्वारा शीघ्र दोनों पक्षो को विठाकर मामले में समझौता कराने की बात की। शनिवार को जन शक्ति प्रदर्शन में एडवोकेट अरविन्द कुमार, एडवोकेट सतीश चंद्र, एडवोकेट संजीव कुमार, एडवोकेट अशोक कुमार, महेश कुमार, सुनील कुमार, ओम प्रकाश, जुवेश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सम्मलित रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16