गणपति बप्पा का चौबारी रामगंगा में किया विसर्जन।

SHARE:

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला लोधी नगर पर स्थित लंगड़े बाबा मंदिर के पास 27 तारीख को गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित करने के बाद सात दिनों तक गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

 

पंडित राजीव शर्मा ने 27 तारीख से 2 तारीख तक भगवान श्री गणेश, गणपति बप्पा की सुबह शाम विधि विधान से पूजा अर्चना कर लड्डू, केले और हलवा का प्रसाद का भोग लगाकर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण कराया। और इस दौरान महिलाओं ने सुबह शाम भजन कीर्तन कर गणपति बप्पा के जयकारे लगाए।

आज मंगलवार को सातवें दिन गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए अरे जाने के दौरान भगवान श्री गणेश गणपति बप्पा की शोभायात्रा लोधी नगर चौराहा से कस्बे की में मार्केट होते हुए ढोल नगाड़े और आतिशबाजी करते हुए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए निकली।

 

इसी दौरान कस्बा वासियों और व्यापारियों ने गणपति बप्पा की शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया। उसके बाद भगवान श्री गणेश की विसर्जन शोभायात्रा बरेली चौबारी रामगंगा घाट पर पहुंची। उसके बाद पंडित जी भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना, आरती कर करने के बाद सभी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर चौबारी रामगंगा में भगवान श्री गणेश का विसर्जित कर दिया।

 

इस दौरान पंडित राजेश शर्मा, बाबा होरीलाल माहेश्वरी, दिनेश मौर्य, सभासद महेंद्र पाल शर्मा, आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, ओमेंद्र चौहान, सचिन चौहान, जीतू गुप्ता, टिंकू गुर्जर, कुनाल माहेश्वरी, गौरव मौर्य, रूप किशोर, किशन मौर्य, शिवम गुप्ता, पप्पू कारीगर, सोनू मौर्य, रोहिताश मौर्य, राजू रस्तोगी, रीता सक्सेना, सुषमा सक्सेना, संगीता मौर्य, सभासद सोनतरा, आशा माहेश्वरी पुणे मौर्य लीलावती लक्ष्मी आदि लोग मौजूद रहे।

raj kumar
Author: raj kumar

Leave a Comment

error: Content is protected !!