हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, एक की मौत

SHARE:

मीरगंज। कस्बा के मोहल्ला रतनपुरी का रहने वाला चरन जीत मौर्य पुत्र कांता प्रसाद मौर्य पत्नी भावना मौर्य तथा दो बच्चों हेमंत व नवनीत के साथ रुद्रपुर में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था।वहां रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पत्नी व दोनों बच्चों व फैक्ट्री मालिक मंगलवार को गंगा स्नान करने हरिद्वार गया था। बुधवार को जैसे ही कार नगीना धामपुर के आसपास पहुंची, सामने से आ रहे। किसी वाहन से कार टकरा गई। कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार ने कई पलटे लिए जिससे कार में सवार कई लोग घायल हो गए।

 

 

मीरगंज के मोहल्ला ललितपुरी के रहने वाले चरन जीत मौर्य की हालत गंभीर होने पर उन्हे के नगीना धामपुर की स्थानीय पुलिस उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में ले गई जहां हालत गंभीर होने पर चरन जीत मौर्य को बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान चरन जीत ने दम तोड़ दिया। चरन जीत की मौत का समाचार सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। बता दे कि इस एक्सीडेंट में चरन जीत की पत्नी भावना मौर्य, नवनीत भी घायल हो गए। दोपहर बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया। देर शाम गमगीन महल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!