शीशगढ़। कस्बे में मोहम्मदी का जुलूस शानो ओ शौकत के साथ धूमधाम व शांतिपूर्ण तरीके से तय रुट से ही निकला ।जुलूस के दौरान अलग अलग अंजुमनों के उलेमाओं के द्वारा हुजूर की योमे पैदाइश से लेकर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके नख्शे कदम पर चलने की अपील करते हुए तकरीरें की।
जुलूसे मोहम्मदी सोमबार को सुवह 9 बजे से विलासपुर वस अड्डा से शुरू होकर मोहल्ला गोड़ी होते हुए गिरधरपुर स्थित पेट्रोल पम्प से बापस होकर मुख्य चौराहा पड़ाव पर होते हुए विलासपुर अड्डा पर जाकर समाप्त हो गया। जुलूसे मोहम्मदी में कस्बे की लगभग 30 अंजुमनों के हजारों की तादात में अकीदतमंदों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूसे मोहम्मदी में नारा तकबीर व मोहम्मद न होते तो कुछ भी न होता के नारे लगाए जा रहे थे।जिनकी अबाज आसमान तक गूँज रही थी।
जुलूसे मोहम्मदी का नगर पंचायत कार्यालय सहित कई जगहों पर जोर दार स्वागत हुआ। जगह जगह शर्बत व खाने के लंगर भी लगाए गए थे। उधर सुरक्षा की द्र्ष्टि से इंस्पेक्टर राधेश्याम पुलिस बल के साथ पूरे समय तक मुस्तैद होकर गस्त करते रहे।जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 12