बरेली। बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष एवं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज हरित ने यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ वादे नहीं करते, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारते भी हैं। अपने पिछले बार चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं से किया गया वादा पूरा करते हुए मनोज हरित ने अधिवक्ताओं के लिए एक नया, आधुनिक भवन बनवाया है। यह भवन उनकी मां स्व. गीता हरित के नाम पर लाखों रुपये की लागत से निर्मित कराया गया है।
मनोज हरित ने बार चुनाव के समय यह संकल्प लिया था कि वे अपनी माता के नाम पर अधिवक्ताओं के लिए एक सुसज्जित अधिवक्ता कक्ष का निर्माण कराएंगे। आज वह संकल्प साकार हो चुका है। नवनिर्मित भवन की पहली मंजिल पूरी तरह तैयार हो चुकी है, जहां लगभग 35 अधिवक्ताओं के बैठने और कार्य करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
मनोज हरित ने बताया कि भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। इसके पूरा होने पर लगभग 35 और अधिवक्ताओं को बैठने की सुविधा मिलेगी। इस प्रकार एक ही परिसर में 70 से अधिक अधिवक्ता सुविधाजनक और आधुनिक वातावरण में कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव 2025 में जीतने के बाद शेष निर्माण कार्य भी पूर्ण कराया जाएगा।
गौरतलब है कि बार एसोसिएशन का चुनाव आगामी 5 जनवरी को होना है, जिसमें मनोज हरित का मुकाबला कई नामी-गिरामी और अनुभवी अधिवक्ताओं से है, जिनका समाज और बार में अपना अलग सम्मान है। इसके बावजूद मनोज हरित को उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों, अधिवक्ताओं के हित में उठाए गए ठोस कदमों और वादों को निभाने की कार्यशैली के चलते मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण जैसा स्थायी और ठोस कार्य यह दर्शाता है कि मनोज हरित केवल चुनावी घोषणाओं तक सीमित नहीं रहते, बल्कि बार एसोसिएशन के भविष्य और अधिवक्ताओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।



