दिल्ली से शाहजहाँपुर के लिए लौट रहे युवकों की बाइक डिवाइडर से टकराई , दोनों की मौत

SHARE:

आदर्श/राजकुमार

 

बरेली ।। दिल्ली से शाहजहांपुर के लिए लौट रहे दो युवक शुक्रवार सुबह एक डिवाइडर से टकरा गए , जिसके चलते दो युवकों को मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए एक युवक की जान बचाई जा सकती थी लेकिन देर से पहुंचे जिम्मेदारों की वजह से  युवक करीब आधे घंटे तक मौके पर तड़पता रहा और मौत हो गई।जानकारी के अनुसार निर्मल सिंह चौहान पुत्र विनोद सिंह एवं रचित पुत्र यज्ञपाल दोनों एक ही गांव के मूल निवासी गांव ऊखरी थाना मीरानपुर कटरा जिला शाहजहांपुर दोनों दिल्ली में परिवार के साथ रहकर नौकरी करते थे। दोनों युवक दिल्ली से सुबह तड़के पल्सर बाइक न. DL 3 SFQ 4346 से अपने गांव ऊखरी थाना मीरानपुर कटरा जिला शाहजहांपुर जा रहे थे।कि सुबह 7:15 बजे औंध पट्टी पेट्रोल पंप के सामने उनकी तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई।जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि दूसरे की कुछ ही देर में तड़प तड़प कर मौत हो गई।

Advertisement

 

राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया।उनके पास पहचान आई डी से होने के बाद , दोनों के परिजनों को सूचना दी गई । कुछ ही देर में निर्मल सिंह के बहनोई हिमांशु सिंह निवासी मोहम्मद गंज थाने पर पहुँच गये। उन्होंने बताया कि निर्मल अपनी पत्नी नीलू सिंह व एक बेटा यश सिंह 2 वर्ष के साथ दिल्ली में रहते है।दूसरा व्यक्ति भी दिल्ली में रहता है।आज वह अपने गांव जा रहते थे।दोनों की मौत की खबर सुन उनके घरों में कोहराम मच गया।थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि सुबह बाइक सवार दो लोगों की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई।दोनों लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।दोनों शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!