देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र देवरनियां के एक गांव मे एक किशोरी को गांव के दूसरे समुदाय के लोग अपहरण कर ले जाने और छेड़खानी कर जातिसूचक शब्द कहने के मामले मे पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को हिन्दूवादी नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की थी।मामला बीस मई का है। आरोप है कि गांव के दुसरे समुदाय के युवक ने पकडकर अपने साथियों के साथ किशोरी को अगवा कर लिया । और छेडखानी कर दुष्कर्म का प्रयास किया।और खोजबीन करते हुए परिजन जब जंगल की तरफ पहुंचे और आरोपियों के चंगुल से किशोरी को छुडाया।
पुलिस ने इस मामले मे मुख्य आरोपी राशिद,नन्ने नाई, अशफाक, नन्ने नाई, समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए बरेली भेज दिया है। आरोप है कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर किशोरी के परिजनों को धमकी दी।हिन्दूवादी नेता ने पुलिस के आला अफसरों को मामला एक्स पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद हरकत मे आई पुलिस ने राशिद और नन्ने नाई को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी उन्हें न्यायालय मे पेश नहीं किया गया है । पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है। जल्द वह भी गिरफ्तार किए जाएंगे।तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है। बाकी आरोपी भी जल्दी गिरफ्तार होगें।
