रिछा का  पूर्व चेयरमैन समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

SHARE:

देवरनियाँ । रिछा के पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद, और बड़े भाई डॉक्टर मोवीन भाजपा में शामिल होते ही  बहेड़ी भाजपा ने मुस्लिम कार्ड की सियासत शुरू कर दी है। रिछा में काला बच्चा की भाजपा में ज्वाईनिंग होने के बाद अब रिछा के पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद और उनके भाई डॉ मोवीन को पार्टी में शामिल कर सपा में सेंधमारी की है ।
इससे सपा को रिछा से खासा फर्क पड़ेगा।   रिछा में तनवीर अहमद काला बच्चा और पूर्व चेयरमैन का रिछा में अपना अपना अपना दबदबा है। कभी सपा में मुलायम सिंह से अच्छे रिश्ते रखने वाले डॉ मोबीन और उनके भाई पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद भाजपा में शामिल हो गए । और अपने तमाम समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा मे पहुंचे। उनके  भाजपा में पहुंचने से मुस्लिम वोटों का भाजपा में ध्रुवीकरण होना तय माना जा रहा है , क्योंकि रिछा में दोनों के अपना दबदबा कायम है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!