बरेली : लोकसभा चुनाव की तपिश धीरे धीरे महसूस होने लगी है। आज नामांकन के चौथे दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा के आंवला प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के साथ छत्रपाल ने नामांकन कराया। धर्मेंद्र कश्यप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आंवला हो या श्रीलंका हर तरफ मोदी जी का डंका बज रहा हैं । अबकी बार चार सौ पार आंवला भी तीन लाख पार को लेकर उन्होंने कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं हैं। मुकाबले के लिये और लोग लड़े।
भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने यह भी कहा कि आंवला में जितना कार्य उनके कार्यकाल में हुआ उतना किसी के समय में नहीं हुआ जिसमें उन्होंने अपने बीते कार्यकाल के लाल फाटक पुल, फतेहगंज ओवर ब्रज, लिंक रोड समेत अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्य उनके रह गए उन्हें जीतने के बाद करेंगे। युवाओं को रोजगार देंगे का काम करेंगे।बरेली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कहा कि भाजपा बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी।
भाजपा इस बार चार सौ पार रहेगी। सपा का जो प्रत्याशी का कुछ पता नहीं चल रहा है कि कौन उनका प्रत्याशी है। भाजपा एक इतिहास रचेगी। यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जनता मोदी योगी की जनकल्याण नीतियों से प्रभावित है। छत्रपाल चुनाव जीतकर दिल्ली जाएंगे ।
