बरेली ।जिले में बोर्ड एग्जाम की तैयारियां अपने अंतिम चरणों मे है। जिले में 24 फरवरी से परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी । हाईस्कूल की परीक्षा में 49380,इंटरमीडिएट की परीक्षा में 45088 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा नकल विहीन हो उसके लिए एक कंट्रोल रूप में बनाया गया जो जिले के 124 केंद्रों से सीधे जुड़ा रहेगा। साथ ही लखनऊ में बैठे अधिकारी भी परीक्षा पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। परीक्षा शांति पूर्ण और नकल विहीन हो उसके लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट 124, सेक्टर मजिस्ट्रेट 15, जोनल मजिस्ट्रेट 7 को तैनात किया गया है।
जिले में 8 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील केंद्र भी है। जिन पर प्रशासन की खास नजर रहेगी। खास बात यह भी हाईस्कूल की परीक्षा में एक ट्रांसजेंडर के साथ जिला जेल के कुछ बंदियों के बैठने की भी सूचना है। जिले कर डीआईओएस अजीत कुमार ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां कर ली गई । इस परीक्षा में हाईस्कूल के 49380,इंटर के 45088 परीक्षार्थी बैठेंगे । परीक्षा के मद्देनजर सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। इस बार की परीक्षा में एक ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी बैठेगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 32