ब्लॉक सभागार में कार्य योजना बैठक, 2.90 करोड़ के 52 विकास कार्यों के प्रस्ताव

SHARE:

मीरगंज। ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों, बीडीसी व ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार उपस्थित रहे।सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर जानकारी दी और मनरेगा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य कार्यक्रम, राशन कार्ड, सिंचाई, एनआरएलएम, पंचम व 15वां वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन आदि पर चर्चा की।

Advertisement

 

 

इस दौरान ब्लॉक क्षेत्र में 2.90 करोड़ रुपये की लागत से 52 विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए।फैमिली आईडी और गौवंश सहभागिता योजना पर जोर दिया है बीडीओ भगवान दास ने कहा कि फैमिली आईडी के तहत पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा है। साथ ही, मुख्यमंत्री गौवंश सहभागिता योजना के तहत एक आधार कार्ड पर एक पशु के लिए प्रति दिन 50 रुपये गौशाला से लिए जा सकते हैं।11000 वोल्ट की टूटी लाइन के पोल को जल्द ठीक कराने के निर्देश एसडीओ को दिए गए।पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कें खराब हो गई हैं, सही रिपोर्ट न मिलने से शिकायतें बढ़ रही हैं।

 

 

ग्राम प्रधान हरनाम सिंह ने शिकायत कि मुगलपुर गांव में यूनिट कटने के बाद पात्रों के राशन कार्ड नहीं बन पाए, जिस पर संज्ञान लिया गया।जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइपलाइन बिछाने के बाद गड्ढे न भरने की शिकायतों को लेकर सांसद ने नाराजगी जताई।सांसद ने कहा कि वास्तविक रूप से कितने कार्य हुए, इसका हिसाब लिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है, असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों की जीविका की व्यवस्था पर भी ध्यान देना जरूरी है।

 

 

उधर बैठक के बाद ब्लॉक के मुख्य गेट का फीता काटकर उद्घाटन सांसद छत्रपाल सिंह ने किया जो 9.90 लाख की लगात से बना है।बैठक में ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, खंड विकास अधिकारी भगवान दास, एडीओ पंचायत वीर पाल सिंह, एसडीओ निखिल जायसवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल, निरंजन यदुवंशी, तेजपाल फौजी, विशाल गंगवार, सोनू कुर्मी, रमेश कुर्मी,महावीर नागर, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन गजेंद्र वर्मा ने किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!