बरेली में पुलिस मुठभेड़, शराब चोरी गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

SHARE:

 

कठपुला पुल के पास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, असलहे, चोरी की शराब और बाइकें बरामद

बरेली, 12 जुलाई — थाना कैंट पुलिस ने शनिवार को कठपुला पुल के पास जंगल की ओर जा रहे शराब चोरी में शामिल गिरोह के पांच बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एक बदमाश रविंद्र पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनोरा थाना भमोरा, पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब चोरी के मामले में नामजद आरोपी दो बाइकों पर सवार होकर कठपुला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और शेष चार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रविंद्र के अलावा उसका भाई सियानंद उर्फ श्याम, अवनीश निवासी सेरहा थाना दातागंज बदायूं, गुड्डू निवासी तजपुरा थाना भमोरा और जगतपाल निवासी ढका थाना बिशारतगंज शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, खोखा व जिंदा कारतूस, 15 हाफ अंग्रेजी शराब, एक पेटी देसी शराब और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

ये बरामदगी थाना कैंट के मु.अ.सं. 239/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस, मु.अ.सं. 297/25 धारा 303(2)/62 बीएनएस तथा थाना भमोरा के मु.अ.सं. 289/25 से जुड़ी घटनाओं से संबंधित है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। विस्तृत प्रेस नोट जल्द जारी किया जाएगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!