शीशगढ़। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कस्बे के मोहल्ला जाटवान निवासी घनश्याम राजपूत के घर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक लीकेज होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
घटना के समय घनश्याम की पत्नी रसोई में खाना बना रही थीं। अचानक सिलेंडर से गैस रिसाव शुरू हुआ और चूल्हे की लौ ने सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों ने भीगे कपड़े और बोरियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत घर के पास से भीड़ को हटाया। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए घर के अंदर से पशुओं और घरेलू सामान को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रेत डालकर सिलेंडर की आग पर काबू पा लिया।
आग बुझने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
