फतेहगंज पश्चिमी में नगर पंचायत नहीं कर सकी अलाव की व्यवस्था

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। ठंडी हवा के चलते हुई कड़ाके की ठंड के  बावजूद नगर पंचायत के द्वारा दिन में एक भी अलाव नही लगाया गया।जिससे गली चौराहे पर,रोड पर घूम रहे असहाय लोग ठिठुरते देखे गए।हालांकि नगर पंचायत के द्वारा मंगलवार से अलाव लगवाने का दावा किया गया है।वही सोमवार को ठंड से बचने के लिए दुकानदारों ने अपनें प्रतिष्ठानों के सामने अलाव लगाकर ठंड से बचाव किए।

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम से पहाड़ो की बर्फ पिघलकर हवाओ के साथ आने के कारण अचानक ठिठुरन बढ़ गई।भिटौरा स्टेशन पर यात्री,कस्बा के गली चौहराए पर ठंड ठिठुरते लोगो को नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा देखने के बाबजूद कस्बा के लोधी नगर चौराहे,सीको वाली गली चौराहे,किसी भी वार्ड में अलाव नही लगने के कारण लोगो में रोष व्याप्त है।

 

 

हालंकि राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए तमाम दुकानदारों के द्वारा अपनी प्रतिष्ठानों के सामने अलाव लगाए गए। शीत लहर से निजात दिलाने के लिए कस्बा के भाजपा और व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल, मुदित प्रताप सिंह ने ईओ शिवलाल राम से शिकायत करके अलाव लगाने की मांग की है।

 

चेयरमैन इमराना बेगम और ईओ शिवलाल राम ने बताया पिछले समय केवल रात को ठंड थी।इसीलिए केवल शाम को ही कस्बा में अलाव लगाए जा रहे थे।लेकिन अब सोमवार से शीत लहर आने पर मंगलवार सुबह से रात तक अलावा लगाकर राहगीरों को ठंड से राहत दिलाई जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!