नाबालिग की तलाश में फतेहगंज पुलिस चाहती है आपका सहयोग , जानिए पूरा मामला

SHARE:

बरेली |  फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग राखी का लम्बे समय बाद भी पता नहीं चल सका है | नाबालिग किशोरी के पिता ने अपने बेटी के गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई है | इस सम्बन्ध में पुलिस में पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 ,366 के तहत मामला दर्ज किया है | फतेहगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय राखी 11 दिसंबर 2021 को अचानक कही से गुमशुदा हो गई थी |

 

पीड़ित पिता ने अपने ही गांव के लालू कश्यप पुत्र गंगा राम के खिलाफ घटना के सम्बन्ध में शिकायत की थी | पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग को काफी तलाशने की कोशिश की , लेकिन नाबालिग का कोई पता नहीं चल सका है | पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है | अगर नाबालिग किशोरी के सम्बन्ध में किसी को जानकारी होती है तो वह फतेहगंज पश्चिमी पुलिस उप निरीक्षक  ओमपाल सिंह को 8787009894  एवं प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी को 9454403090 के साथ क्षेत्राधिकारी मीरगंज के मोबाइल नंबर 954401327 पर भी जानकारी दे सकते है | जानकारी देने वाले का नाम को गोपनीय रखा जायेगा |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!