आतंकी हमले पर किसानों का फूटा आक्रोश, फूंका पुतला

SHARE:

बरेली।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को किसान एकता संघ सड़कों पर उतर आया। चौकी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के गगनभेदी नारे लगाए गए।

 

 

विरोध स्वरूप निकाली गई पदयात्रा के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. रवि नागर ने कहा कि यह विरोध नहीं, राष्ट्रभक्ति का इज़हार है। भारत का किसान सिर्फ खेतों में नहीं, देश की सरहदों पर भी सरकार के साथ खड़ा है।

 

ज्ञापन में मांग की गई कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को सख्ती से रोका जाए।राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार ने दो टूक कहा, “कोई मजहब, जाति या चेहरा देश से बड़ा नहीं।” जब सैनिक सीमा पर डटे हैं तो किसान भी सरकार के हर फैसले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पं. राजेश शर्मा, चौ. श्याम पाल गुर्जर, चौ. मोहकम सिंह गुर्जर, डॉ. अंशु भारती, जयसिंह यादव, खेतल सिंह गुर्जर, विवेक वर्मा, अवधेश गुर्जर, घनश्याम गुर्जर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!