बरेली । एन्टी करप्शन ने एक तहसीलदार सहित 28 लोगों पर गंभीर धाराओं में थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जिले के 6 संस्थानों में लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है , जहां संस्थानों के पदाधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर करोड़ों रुपये का ऋण हासिल किया और धन का दुरुपयोग किया। मामले की जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने 28 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बरेली इकाई द्वारा की गई जांच में पता चला कि संस्थानों ने गलत तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। साथ ही फर्जी भूमि अभिलेख और अन्य प्रपत्रों के जरिए ऋण स्वीकृत करवाए । इन संस्थानों के पदाधिकारियों ने धनराशि का उपयोग अपने अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया गया था। पुलिस को दी गई तहरीर में गायत्री ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, सगीर ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, सीमा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, स्वास्तिक ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, शुक्ला गुड़ खांडसारी ग्रामोद्योग संस्थान, जेएमडी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के द्वारा भ्रष्टाचार करने की बात को कहा गया है। एन्टी करप्शन ने अपनी जांच में यह स्पष्ठ किया है कि भूमि अभिलेखों की जांच करने वाले तहसील और अन्य विभागीय कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन नहीं किया। इन कर्मियों पर फर्जी प्रपत्रों को सत्यापित कर निजी तौर पर लोगों को फायदा पहुंचाया । एन्टी करप्शन सीओ यशपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना के संबंध में कोतवाली में फर्जीबाड़े के संबंध में कोतवाली में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनके विभाग की जांच में आरोपियों पर आरोप सही साबित हुए थे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5