बरेली। 12 जनवरी से लापता इवेंट मैनेजर पूजा राणा की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। हत्या के बाद पूजा राणा का शव नकटिया नदी के जंगल क्षेत्र में दफन कर दिया गया था, जबकि उसकी स्कूटी जनपद पीलीभीत की बड़ी नहर में फेंक दी गई थी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की अहम कड़ी ने पुलिस को सीधे कातिल तक पहुंचा दिया। पुराने लेनदेन के विवाद में हत्या करने वाला आरोपी विमल कुमार पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है।

12 जनवरी 2026 की दोपहर पूजा राणा घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इस संबंध में मृतका के भाई मनोज राणा द्वारा थाना बारादरी पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और संभावित रास्तों व इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पूजा राणा के अंतिम बार साथ दिखे व्यक्ति तक पहुंची।

जांच में सामने आया कि पूजा राणा, विमल कुमार पुत्र स्वर्गीय नाथूलाल निवासी ग्राम बड़ेपुरा थाना हाफिजगंज, बरेली की कार संख्या UP32 GB 5548 में सवार हुई थी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त विमल कुमार ने पुराने लेनदेन के विवाद और शराब के नशे में गुस्से में आकर पूजा राणा की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की।
अभियुक्त ने बताया कि हत्या के बाद उसने मृतका का शव नकटिया नदी के जंगल क्षेत्र में दबा दिया और पूजा राणा की स्कूटी को जनपद पीलीभीत की बड़ी नहर में फेंक दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। तहरीर के आधार पर थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 88/26 धारा 103(1), 238, 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
शुक्रवार को पुलिस द्वारा अभियुक्त को मृतका की स्कूटी एवं मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। स्कूटी की बरामदगी जनपद पीलीभीत से की गई। इसके बाद मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए अभियुक्त को बीडीए रामगंगा कॉलोनी थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में लाया गया।
बरामदगी के दौरान अभियुक्त ने पूर्व से छुपाकर रखे लोडेड तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया है और मामले में आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।




