बरेली । आंवला नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पांचाल महोत्सव समिति द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। शनिवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए समिति के मंत्री रोहित सिंह ने बताया कि महोत्सव 12 जनवरी दोपहर से प्रारंभ होकर 14 जनवरी दोपहर तक चलेगा। तीन दिवसीय पांचाल महोत्सव में कुल मिलाकर 11 कार्यक्रम संपन्न होंगे। 12 जनवरी दोपहर 12:00 बजे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
सीएम योगी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
उद्घाटन के बाद पांचाल क्षेत्र पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। महोत्सव में प्रमुख रूप से युवा सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या, समरसता महायज्ञ, भव्य शोभा यात्रा एवं परिक्रमा, मातृशक्ति सम्मेलन, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रहेंगे। 14 जनवरी को सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण के बाद समरसता खिचड़ी सहभोज से महोत्सव का समापन होगा।
साथ ही समिति के अध्यक्ष निहाल सिंह लोधी ने बताया कि रामनगर का यह प्राचीन क्षेत्र अत्यधिक पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्व का है। संपूर्ण समाज में जन जागरण के माध्यम से उक्त स्थानों का महत्व बड़े समिति का ऐसा प्रयास है। इसी को ध्यान में रखकर यह पांचाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में युवा सम्मेलन के संयोजक यशवंत सिंह, मातृशक्ति सम्मेलन की संयोजिका मीना मौर्य, धर्मवीर, जिला प्रचारक धर्मेंद्र मौजूद रहे।