पीलीभीत। जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात दो हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने छत पर सो रही युवती को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर नकदी और जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने युवती से मारपीट की और उसका मुंह कपड़े से बांध दिया। वारदात के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है, जबकि पुलिस ने मामले को चोरी की घटना बताते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह घटना शेरपुरकलां के मोहल्ला ईदगाह की है, जहां निवासी कयूम की बेटी चमन रविवार रात गर्मी के कारण छत पर बने कमरे में सो रही थी। रात में अचानक दो बदमाश छत के रास्ते घर में घुस आए और दरवाजा खटखटाया। चमन को लगा कि मां की तबीयत खराब हो गई है, इसलिए उसने दरवाजा खोला। तभी एक बदमाश ने उसका मुंह कपड़े से कसकर बांध दिया और कमरे में घसीटते हुए ले गया।
चमन ने बताया कि बदमाशों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिससे वह डर के मारे कुछ बोल भी नहीं सकी। इसके बाद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उसे बंधक बनाकर कमरे में रखे संदूक को खंगाला और उसमें रखे 24 हजार रुपये नकद, सोने की दो चेन, एक अंगूठी, नाक का फूल, चांदी की पायल सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद युवती ने किसी तरह शोर मचाया, तब जाकर परिवार के अन्य सदस्य जागे और पुलिस चौकी पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की और सुबह आने का हवाला देकर टाल दिया। सोमवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर औपचारिक निरीक्षण किया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
पीड़ित परिवार ने घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, इलाके में वारदात के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।
