सुमित शर्मा
बरेली/चाढ़पुर। अब बरेली के लोगों को वाटर पार्क के लिए दूर जाने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि शहर से महज़ 10 किलोमीटर दूर चाढ़पुर गांव में ‘मिरेकल सिटी वाटर पार्क’ का भव्य उद्घाटन कर दिया गया है। सोमवार को अनिल कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता और प्रदीप सिंह ने इस पार्क का शुभारंभ किया। दो जून से यह वाटर पार्क आम जनता के लिए खोल दिया गया है, जिससे बरेली और आसपास के इलाकों के लोगों को गर्मी से राहत और शानदार मनोरंजन का एक नया विकल्प मिल गया है।
वाटर राइड्स से लेकर वेडिंग बुकिंग तक, एक ही जगह पर सब कुछ
मिरेकल सिटी वाटर पार्क को आधुनिक सुविधाओं और प्राकृतिक हरियाली के बीच डिज़ाइन किया गया है। यहां बेब पुल, हाइट राइड, फ्लोट राइड, किड्स प्ले ज़ोन, थंडर लूप, हट हाउस और फूड कार्ट जैसी आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यही नहीं, अब यहां शादी, रिसेप्शन, रिंग सेरेमनी और बर्थडे पार्टी जैसे इवेंट्स की बुकिंग भी की जा सकती है।
स्थानीय पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चाढ़पुर गांव में बने इस पार्क से न केवल मनोरंजन के नए अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गांव की हरियाली और खुले प्राकृतिक वातावरण में बना यह वाटर पार्क शहर के喧गुल से दूर सुकून भरा अनुभव देगा।
शहर से नज़दीक, परिवार और दोस्तों संग बिताएं यादगार पल
बरेली-बदायूं हाईवे पर स्थित यह वाटर पार्क शहरवासियों के लिए आसानी से पहुंच योग्य है। यहां आने वालों को महानगरों जैसा अनुभव मिलेगा, लेकिन अपने शहर के पास। उद्घाटन समारोह में अमरीश गुप्ता, रिंकू गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, ग्राम प्रधान नरेश उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डब्लू यादव, प्रधान राहुल पांडेय सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मिरेकल सिटी वाटर पार्क का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि क्षेत्रीय विकास की ओर एक बड़ा कदम भी है।
