शीशगढ़। हाजी दूल्हा बेग मेमोरियल इंटर कॉलेज शीशगढ़ व कुंवर ढाकन इंटर कॉलेज सहोड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच यू.पी.बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर हिंदी का सम्पन्न हुआ। हाजी दूल्हा बेग मेमोरियल इंटर कॉलेज शीशगढ़ को लगभग 9 कॉलेजों का सेंटर बनाया गया है।
Advertisement
जिसमे सोमबार को पहली पारी में हाई स्कूल की परीक्षा में 479 छात्रों के नामांकन में 50 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। जबकि दूसरी पारी में इंटर के 456 छात्रों में 34 छात्रों ने परीक्षा छोंड़ दी। वहीं कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज सहोड़ा में पहली पारी में हाई स्कूल के 367 छात्रों में 22 ने परीक्षा छोंड दी। वही इंटर में 388 छात्रों में 24 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17