देवरनियाँ । ठंडी हवा के चलते हुई कड़ाके की ठंड रहने से आज नगर पंचायत देवरनियाँ में अधिशासी अधिकारी आंकित गंगवार के आदेश पर चेरमैन कलीम अंसारी ने आज दिन सोमवार से दस अलाव लवाये । अगले दिन पूरे नगर पंचायत में कम से कम सौ अलाव लगातार लगाये जायेगे ।
दिनेश कुमार सफाई नाईक ने बताया कि आज से दस अलाव जलाए गए हैं । देवरनियाँ रेलवे स्टेशन , विद्युत उपकेन्द्र , गुनहा रोड तिहार पर आगे मस्जिद , आसरा आवास प्रयागण में, सहावाद मोहल्ला वाल्मीक वस्ती , वालाजी किनारा स्टोर, रेलवे फाटक मुडिया रोड , कोतवाली गेट आदि स्थानों पर अलाव लगवाये । जिससे अलाव जलने से आस पास के दुकानदारों राहगिरों को राहत मिली है ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 72